फोनरवा के साथ शेयर समाधान संस्थान ने मिलाया हाथ
नोएडा। अगर आप लोगों का पैसा किसी सरकारी या निजी कंपनी में, नए व पुराने शेयरों, म्यूचुअल फंड, बीमा, पीएफ फंड, बैंकों आदि में फंसा हुआ है तो अब चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि नोएडा शहर में एक ऐसी संस्थान सामने आई है जो दावा कर रही है वह आपका फंसा हुआ पैसा निकलवा सकती है।
Ten News
जी हां, शेयर समाधान नामक संस्थान ने दावा किया है वह शहरवासियों का डूबा हुआ पैसा निकलवा देगी और इसके लिए फीस भी पैसा निकले के बाद ही चार्ज की जाएगी। इसके लिए संस्थान ने फोनरवा से साथ सूचना साझा करने का समझौता भी किया है। जिसके तहत फोनरवा नोएडा के निवेश डूबने से परेशान और हताश लोगों की जानकारी साझा करेगी।
शेयर समाधान के निदेशक विकास जैन ने बताया कि हमारे पास अनुभवी पेशेवर कंपनी सचिवों, एमबीए, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, वकीलों की टीम है जो शिकायत प्रारूप तैयार करने में विशेषज्ञ हैं और उचित मानकों पर उसकी जांच करते हैं। उन्होंने कहा कि निवेशकों के पैसे या पीएफ, म्युचुअल फंड, शेयर, बैंक सेविंग और बीमा आदि में फंसे पैसों को निकालने में हमारी टीम से बहुत गहन शोध किया है।
इस दौरान फोनरवा के अध्यक्ष एन.पी सिंह ने कहा कि यदि वह सही में लोगों के फंसे हुए पैसे निकलवा सकते हैं तो इससे लोगों का बहुत लाभ होगा। साथ ही जिन लोगों की मृत्यु हो जाती है उनके परिवारों को फंड निकलवाने के लिए दर-दर भटकना पड़ता है। इससे भी लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि यदि यह संस्थान शहर में बिल्डरों के चक्कर में फंसे लाखों बायर्स को भी उनका पैसा निकलवाने में मदद कर सकता है तो इससे बहुत बड़ी समस्या का समाधान हो सकता है।
फंसे हुए पैसे निकलने के बाद दें फीस
विकास जैन ने बताया कि हम लोगों ने की सुविधा के लिए डीजिटल वैलेट लॉन्च किया है। जहां निवेशक अपनी जानकारी दर्ज कर सकता है। जिससे भविष्य में उसके परिवार के पास उसके निवेशों की जानकारी रही। साथ ही जो भी हमारे पास अपने फंसे हुए निवेश को निकलवाने के लिए आएगा उससे हम पैसे निकलने के बाद ही फीस चार्ज करेंगे। हालांकि उससे शुरु में 5 से 20 हजार रुपये रिफंडेबल एडवान्स के रूप मे लिया जाएगा जो कि बाद में वापस कर दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment