फोनरवा के साथ शेयर समाधान संस्थान ने मिलाया हाथ नोएडा। अगर आप लोगों का पैसा किसी सरकारी या निजी कंपनी में, नए व पुराने शेयरों, म्यूचुअल फंड, बीमा, पीएफ फंड, बैंकों आदि में फंसा हुआ है तो अब चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि नोएडा शहर में एक ऐसी संस्थान सामने आई है जो दावा कर रही है वह आपका फंसा हुआ पैसा निकलवा सकती है। Ten News जी हां, शेयर समाधान नामक संस्थान ने दावा किया है वह शहरवासियों का डूबा हुआ पैसा निकलवा देगी और इसके लिए फीस भी पैसा निकले के बाद ही चार्ज की जाएगी। इसके लिए संस्थान ने फोनरवा से साथ सूचना साझा करने का समझौता भी किया है। जिसके तहत फोनरवा नोएडा के निवेश डूबने से परेशान और हताश लोगों की जानकारी साझा करेगी। शेयर समाधान के निदेशक विकास जैन ने बताया कि हमारे पास अनुभवी पेशेवर कंपनी सचिवों, एमबीए, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, वकीलों की टीम है जो शिकायत प्रारूप तैयार करने में विशेषज्ञ हैं और उचित मानकों पर उसकी जांच करते हैं। उन्होंने कहा कि निवेशकों के पैसे या पीएफ, म्युचुअल फंड, शेयर, बैंक सेविंग और बीमा आदि में फंसे पैसों को निकालने में हमारी टीम से बहुत गह...